UPSC CDS-II के लिए नोटिफिकेशन जारी

विवरण :-  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्‍त रक्षा सेवा भर्ती – सी.डी.एस.-2 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 15 मई 2024 से 04 जून 2024 तक ऑफिशियल वेबसाईट के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

   इस परीक्षा के माध्‍यम से भारतीय सैन्‍य अकादमी (आईएमए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), वायु सेना अकादमी (एएफए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में अधिकारियों की भर्ती की जाती है। 

संयुक्‍त रक्षा सेवा भर्ती परीक्षा  वर्गवार पद का विवरण :-

पद का नाम कुल पद
भारतीय सैन्‍य अकादमी, देहरादून 100
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला 32
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद 32
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई (मद्रास) 122वीं एस.एस.सी.(पुरूष) (एन.टी.) 276
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई (मद्रास) 36वीं एस.एस.सी.(महिला) (एन.टी.) 19

शैक्षणिक योग्‍यता :-

1. IMA और अन्‍य ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी :- किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से डिग्री।

2. इंडियन नेवल एकेडमी :- मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से इंजीनियरिंग की डिग्री।

3. एयरफोर्स एकेडमी :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) अथवा  बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग

आवेदन शुल्‍क :-

सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए – 200 रूपये।

एस.टी./एस.सी. वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए – नि:शुल्‍क।

आयु सीमा :-

1. IMA के लिए अविवाहित पुरूष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  जिनका जन्‍म 02 जुलाई 2001 के पहले  और 01 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो।

2. भारतीय नौसेना अकादमी के लिए वे अविवाहित पुरूष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  जिनका जन्‍म 02 जुलाई 2001 के पहले  और 01 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो।

3. वायु सेना अकादमी के लिए 01 जुलाई 2025 को उम्र 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच हाेना चाहिए।

4.  ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के लिए वे अविवाहित पुरूष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  जिनका जन्‍म 02 जुलाई 2000 के पहले  और 01 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो।

चयन प्रक्रिया :-

उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यूव के माध्‍यम से किया जायेगा।

जिसके लिए 02 घंटे का परीक्षा आयोजित किया जायेगा जो हिन्‍दी तथा अंग्रेजी दोनो भाषा में होगा।  एलिमेंट्री मैथ्‍स में 100 प्रश्‍न और सामान्‍य अंग्रेजी के 120 प्रश्‍न तथा सामान्‍य ज्ञान के 120 प्रश्‍न शामिल होंगे।

परीक्षा में प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

पदों से संबंधीत  महत्‍वपूर्ण जानकारी :-

विज्ञापन विज्ञापन देखें
आवेदन पत्र /आनलाई आवेदन लिंक ऑनलाईन आवेदन 
फार्म भरने की अंतिम तिथी 04 जून 2024
विभागीय वेबसाईट क्लिक करें
Scroll to Top