विवरण :- मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की आरे से जूनियर इंजीनियर, असिस्‍टेंट, स्‍टॉफ नर्स, ड्रग को ऑर्डिनेटर सहित विभिन्‍न 191 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है 

वर्गवार पद का विवरण :-

कुल पद 191
अनारक्षित 48
अनुसूचित जाति 45
अनुसूचित जनजाति 50
अन्‍य पिछड़ा वर्ग 30
EWS 18

शैक्षणिक योग्‍यता :- जूनियर इंजीनियर के लिए उम्‍मीदवाराें के पास डिप्‍लोमा/बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए । किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से संबंधित विषय में ए.एम.आई.ई. की डिग्री । 

आवेदन शुल्‍क :-  सामान्‍य और अन्‍य पिछड़ा वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए 1200 रूपये तथा अन्‍य के लिए 600 रूपये।

आयु सीमा :-विभिन्‍न पद के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए।   

चयन प्रक्रिया :-

(1) आवेदकों का संबंधित पद पर चयन, कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्‍त अंको के आधार पर किया जावेगा। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें प्रत्‍येक प्रश्‍न 01 अंका बहुविकल्‍पीय होगा।

(2) कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्‍तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। चयनित आवेदकों को संबंधित पद के श्रेणीवार एवं वर्गवार विज्ञापित पदों के अनुपात में आवश्‍यकतानुसार दस्‍तावेज सत्‍यापन हेतु आमंत्रित किया जावेगा। 

पदों से संबंधीत  महत्‍वपूर्ण जानकारी :-

विज्ञापन यहां क्लिक करें
आवेदन पत्र /

आनलाई आवेदन लिंक

यहां क्लिक करें
परीक्षा हेतु सिलेबस यहां क्लिक करें
फार्म भरने की अंतिम तिथी 30/04/2024
चयन परीक्षा की तिथी जारी होने पर अपडेट किया जायेगा 
प्रवेश पत्र जारी होने पर अपडेट किया जायेगा 
परीक्षा परिणाम जारी होने पर अपडेट किया जायेगा 
Scroll to Top