कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा में
1. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 1 पद,
2. स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 12 पद,
3. सहायक ग्रेड-3 के 20 पद.
4. वाहन चालक के 2 पद
5. आकस्मिक निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी के पद 14 पद,
6. कोर्ट मैनेजर स्टाफ हेतु के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) (संविदा) के 1 पद, लिपिक कलर्क (संविदा) के 1 पद
7. चपरासी (प्यून) (संविदा) के 1 पद

उपरोक्‍त पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन क्रमांक 1232/दो-12-2023, जांजगीर दिनांक 13-07-2023 के अंतर्गत आवेदन पत्र दिनांक 17.08.2023 तक आमंत्रित किये गये थे।

भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन होने से संशोधित  विज्ञापन जारी किया गया हैा

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते

स्टेनोग्राफर (हिन्दी)

वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-91300)

शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन उत्तीर्ण।
3. कम्प्यूटर में हिन्दी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4. कम्प्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी।
5. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)

वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-91300)

शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन उत्तीर्ण।
3. कम्प्यूटर में अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4. कम्प्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी।
5. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष

(साक्ष्य लेखक, आदेशिका लेखक, नायब नाजीर, सेलअमीन,
प्रतिलिपिकार, सहायक अभिलेखापाल)

वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000)

शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण।
3. कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान। 4. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
वाहन चालक

वेतनमान वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000)

शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा आठवी उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. परिवहन / कॉमर्शियल वाहन चालक की वैद्य अनुज्ञप्ति (लायसेंस) घारण करता हो तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जावेगी।
3. स्वस्थ्य होना चाहिए।
4. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी (बोली) / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। टिप्पणी- उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी जो कि किसी अन्य शासकीय विभाग में तदर्थ अथवा अस्थायी अथवा नियमित वाहन चालक के रूप में सेवा दे रहे हो, उससे संबंधित दस्तावेज जमा करने पर।
कोर्ट मैनेजर स्टॉफ

मासिक संविदा वेतन रू. 26490/-

शैक्षणिक योग्यता :-
. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
1 2. मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन उत्तीर्ण।
3. कम्प्यूटर में हिन्दी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4.’ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी।
5. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
लिपिक क्लर्क (संविदा) कोर्ट मैनेजर स्टाफ

मासिक संविदा वेतन रू. 18000/-

शैक्षणिक योग्यता :-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण।
3. कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
4. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
चपरासी (प्यून) (संविदा) कोर्ट मैनेजर स्टाफ

मासिक संविदा वेतन रू. 14400/-

शैक्षणिक योग्यता :-
1.किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात् कक्षा आठवीं उत्तीर्ण हो।
2. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर) वेतन पाने वाले कर्मचारी

(जलवाहक, चौकीदार,, स्वीपर)

कलेक्टर जांजगीर द्वारा निर्धारित दर पर।

शैक्षणिक योग्यता :- 
1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात् कक्षा आठवीं उत्तीर्ण हो।2. यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

सीधी भर्ती हेत पात्रता-
1- वह भारत का नागिरक हो,
2- उसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, परन्तु शासन द्वारा विनिर्दिष्ट अधिकतम आयु पूर्ण नहीं की है,
3- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला वर्ग, भूतपूर्व सैनिक इत्यादि वर्गों के सदस्यों हेतु उच्चतर आयु सीमा शासन द्वारा यथा विनिर्दिष्ट शिथिलनीय होगी,
4- विधवा, निराश्रित एवं तलाकशुदा, महिला अभ्यर्थियों भी उच्चतर आयु सीमा शिथिलनीय होगी,
स्पष्टीकरण- किसी महिला को निराश्रित माना जाएगा यदि उसके पास आय का कोई स्त्रोत नही है तथा उसका पति तथा उसके अभिभावक उसकी वित्तीय सहायता नहीं करते अथवा जिसके पास आय का कोई स्त्रोत है परन्तु उसकी आय राज्य शासन द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक नहीं है।
5- सरकारी नीतियों के अनुसार परिवर्तन के अध्यधीन शासन द्वारा यथा विनिर्दिष्ट उन अभ्यर्थियों के संबंध में भी उच्चतर आयु सीमा शिथिलनीय होगा जो छत्तीसगढ़ शासन अथवा छत्तीसगढ़ के स्वामित्व के मण्डल व निगम के स्थायी अथवा अस्थायी कर्मचारी है अथवा रह चुके है,
6- “दिव्यांग” अभ्यर्थियों के संबंध में उच्चतर आयु सीमा में शिथिलता शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशोंर्धदेशानिर्देशों के अनुसार होगी।
परंतु यह कि किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा सभी वर्गों से सभी शिथिलताओं को सम्मिलित करते हुये भी 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

पात्रता की अन्य शर्ते :-
1. रोजगार कार्यालय में अभ्यर्थियों का पंजीयन जीवित हो कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)।
2. (अ) कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
(ब) कोई पुरुष अभ्यर्थी, जिसकी एक से अधिक पत्नियों जीवित हो,और कोई भी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसके पहले एक पत्नी जीवित हो, नियुक्ति का पात्र नहीं होगा ।
3. प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होगें, जिनकी आयु दिनांक 01-01-2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ के स्थानीयध्मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर), महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी

नियुक्ति हेतु चयन विधि :-
1. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड 03 (साक्ष्य लेखक, सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक, जूनियर नायब नाजिर, सेल अमीन) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर), लिपिक (क्लर्क) के रिक्त पदों हेतुः-
प्रथम भाग लिखित परीक्षा :-
उक्त सभी पदों हेतु यदि 1 पद के विरूद्ध 15 गुना से कम आवेदन प्राप्त होते है तो सीधा कौशल परीक्षा लिया जावेगा, 15 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) द्वारा गठित भर्ती कमेटी या सब कमेटी द्वारा एक लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 50 अंको का एक प्रश्न पत्र सहउत्तर पुस्तिका होगा जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प होंगे जिसमें से सही विकल्प का चुनाव करना होगा। लिखित परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा-निर्देश लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में दिया जावेगा। उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित एवं समसामयिक विषयों के अंतर्गत होंगे, उक्त परीक्षा की अवधि 1:30 घंटे की होगी। मुल्यांक में ऋणात्मक अंक नही होगा। 15 गुना से कुछ अधिक आवेदन पत्र होने पर समिति का निर्णय का मान्य होगा। लिखित परीक्षा में प्राविण्य सूची वर्गवार / श्रेणीवार तैयार की जावेगी। अंतिम क्रमांक पर एक समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थीयों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा। लिखित परीक्षा मात्र अभ्यर्थी की छटनी हेतु होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक की गणना प्राविण्य सूची तैयार करते समय नही की जायेगी। केवल कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्राविण्य सूची पृथक-पृथक श्रेणीवार / वर्गवार तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होने की स्थित में भर्ती समिति का निणर्य मान्य होगा।

द्वितीय भाग कौशल परीक्षा :-
लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर वर्गवार प्राविण्यता के क्रम में रिक्त पदों के 15 (पंद्रह) गुना उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड- 03 (साक्ष्य लेखक, सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक, जुनियर नायब नाजिर, सेल अमीन) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर), लिपिक (क्लक) के कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जावेगा ।
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) कौशल परीक्षा हेतु:-
अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के पद हेतु उम्मीदवार को 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 05 मिनट का अंग्रेजी श्रुतलेख दिया जाएगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 40 मिनट की समय सीमा अवधि में
शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि के लिये 1/2 अंक काटा जावेगा, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा उबंटू लिनिक्स (Ubuntu Linux) में लिब्रे ऑफिस (Libreoffice) में
Unicode Font/Kruti dev में ली जावेगी। जो 50 अंक का होगा।
हिन्दी (स्टेनोग्राफर) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) के पद हेतुः-

हिन्दी (स्टेनोग्राफर) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) के पद हेतु उम्मीदवार को 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 05 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जाएगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 40 मिनट की समय सीमा अवधि में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करनाहोगा। डिक्टेशन/श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि के लिये 1/2 अंक काटा जावेगा, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा उबंटू लिनिक्स (Ubuntu Linux) में लिने ऑफिस (Libreoffice) में Unicode Font/Kruti dev में ली जावेगी। जो 50 अंक का होगा।
सहायक ग्रेड- 03 (साक्ष्य लेखक/सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक / जुनियर नायब नाजिर /सेल अमीन) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के लिपिक (क्लक) के पद हेतुः-
उम्मीदवारों को 5000 की (Key) डिप्रेशन का गद्यांश को निर्धारित समय 1 घंटे की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा, प्रत्येक त्रुटि के लिये 1/2 अंक काटा जावेगा जो हेडिंग बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा उबंटू लिनिक्स (Ubuntu Linus) में लिब्रे ऑफिस (Libreoffice) में Unicode Font/Kruti dev font में ली जावेगी। जो 50 अंक का होगा।
3. वाहन चालक, आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (जलवाहक, चौकीदार, स्वीपर) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के चपरासी (प्यून) पद हेतु:-
वाहन चालक पद हेतुः-
वाहन चालक के पद हेतु 15 गुना से कम आवेदन प्राप्त होते है तो सीधा कौशल परीक्षा लिया जावेगा, 15 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) द्वारा गठित भर्ती कमेटी या सब कमेटी द्वारा लिखित परीक्षा लिये जाने के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जावेगा या केवल कौशल परीक्षा भी आयोजित की जा सकेगी। यदि, लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है तो, तो स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 50 अंको का एक प्रश्न पत्र सहउत्तर पुस्तिका होगा जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प होंगे जिसमें से सही विकल्प का चुनाव करना होगा। लिखित परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा-निर्देश लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में दिया जावेगा। उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित एवं समसामयिक विषयों के अंतर्गत होंगे, उक्त परीक्षा की अवधि केवल 1:30 घंटे की होगी। मुल्यांक में ऋणात्मक अंक नही होगा। लिखित परीक्षा में प्राविण्य सूची वर्गवार / श्रेणीवार तैयार की जावेगी। अंतिम क्रमांक पर एक समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थीयों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा। लिखित परीक्षा मात्र अभ्यर्थी की छटनी हेतु होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक की गणना प्राविण्य सूची तैयार करते समय नही की जायेगी। केवल कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्राविण्य सूची पृथक-पृथक श्रेणीवार / वर्गवार तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होने की स्थित में भर्ती समिति का निणर्य मान्य होगा।
वाहन चालक के पद हेतु कौशल परीक्षा वाहन चालन का परीक्षण लिया जायेगा।
1. 2. वाहन परिचालन में प्रयोगिक (दक्षता / कौशल) परीक्षा हेतु पूर्णांक 50 अंक रहेगें।
आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (जलवाहक / चौकीदार/स्वीपर), एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के चपरासी (प्यून) पद के चयन हेतु-
आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (जलवाहक / चौकीदार/ स्वीपर), एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के चपरासी (प्यून) पद के चयन हेतु 15 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लिखित / कौशल परीक्षा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़) द्वारा गठित भर्ती कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के आधार पर किया जावेगा। कौशल परीक्षा एक या एक से अधिक चरणों में भी लिया जा सकता है। कौशल परीक्षा में अभ्यर्थियों को शारारिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता एवं सजगता इत्यादि बिन्दुओं पर परखा जायेगा। कौशल परीक्षा 50 अंक का होगा।

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड 03 (साक्ष्य लेखक / सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक / जुनियर नायब नाजिर/सेल अमीन), आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (जलवाहक / चौकीदार / स्वीपर), वाहन चालक एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर), लिपिक (क्लक), चपरासी (प्यून) हेतु चयन प्रक्रिया की अन्य शर्तेः-

 

1. भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जारी विज्ञापन में यदि कोई त्रुटि या विरोधाभास पाया जाता है तो भर्ती समिति का निर्णय मान्य होगा।
2. विज्ञापित सभी पदों हेतु कौशल परीक्षा के आयोजन उपरांत चयन समिति पृथक-पृथक वर्गवार / श्रेणीवार चयन/प्रतीक्षा सूची तैयार कर बंद लिफाफा में नियुक्तीकर्ता अधिकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर चाम्पा को प्रेषित करेगी। चयन सूची के अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा। उपरोक्त पदों पर चयनित उम्मीदवार की प्रतिक्षा सूची जारी की जावेगी जो अधिकतम एक वर्ष के लिये वैध होगी यदि चयनित अभ्यर्थी, चयनित पद का कार्यभार ग्रहण करने के एक वर्ष के भीतर पद से त्यागपत्र देता है या उसे पदमुक्त कर दिया जाता है, मृत्यु या अन्य कारणों से उक्त पद रिक्त हो जाता तो उक्त पद को रिक्त मानते हुए प्रतिक्षा सूची में उल्लेखित अभ्यर्थी को उक्त पद हेतु कार्यालय प्रधान जिला
एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जा सकेगा।

3. सभी पदों हेतु कौशल परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना जावेगा।
4. विज्ञापित सभी पदों हेतु प्रतीक्षा सूची 1/3 के अनुपात में जारी किया जावेगा। प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को चयन किये जाने की स्थिति में भर्ती समिति की अनुशंसा अनिवार्य नहीं होगी।
5. सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर का पत्र क्रमांक 1269/23 मु०म०नि०/2014/1-7 दिनांक 23/08/2014 के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता दी जावेगी ।
6. समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, जन्मतिथि भी सामान होने पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यथा स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड- 03 संवर्ग (साक्ष्य लेखक, सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक, जुनियर नायब नाजिर, सेल अमीन) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर), लिपिक (क्लर्क) हेतु स्नातक में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। उसी प्रकार आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (जलवाहक / चौकीदार / स्वीपर) एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के चपरासी (प्यून) की 8वीं उत्तीर्ण में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी।
7. चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़) को होगा ।
8. चयनित उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। मूल प्रति के अभाव में उनका चयन निरस्त कर दिया जावेगा।
9. चयनित उम्मीदवार को इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उसके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण वर्तमान में लंबित नहीं है तथा पूर्व में उसे किसी आपराधिक प्रकरण में दोषसिद्ध नहीं किया गया है। जिला चिकित्सालय जांजगीर के चिकित्सा बोर्ड के स्वास्थ्य (Fitness) प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही सेवा में लिया जावेगा तथा आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर से कराए जाने पर विपरीत प्राप्त होने पर सेवा से पृथक किया जा सकेगा। कार्यालय द्वारा चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति उपरांत उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जावेगा, आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाये जाने की दशा में नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।
10. नियुक्ति, आरक्षण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा रीट पिटीशन
क्रमांक (सी) 591/2012, 592/2012, 593/2012 एवं 594/2012 में पारित होने वाला अंतिम
आदेश/निर्णय के अध्यधीन किया जावेगा ।
11. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी। 12. चयन प्रक्रिया के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।
13. चयन उपरांत कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो की गई नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी साथ ही संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
14. चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति न्यायिक जिला जांजगीर-चाम्पा के अंतर्गत किसी भी बाहृय न्यायालयों में की जा सकेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति स्थल पर निवास करना आवश्यक होगा । 15. उपरोक्त विज्ञापन में दर्शित रिक्त पदों की संख्या किसी भी समय बढ़ाया या कम किया जा सकेगा ।
16. अभ्यर्थियों के चयन का आधार कौशल परीक्षा के प्राप्तांक रहेगें जिसके आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। कौशल परीक्षा में समान अंक प्राप्त होने पर अधिक उम्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। आयु भी समान होने पर चयन समिति का निर्णय मान्य होगा।
17. दिव्यांग का पद अस्थी बाधित हेतु आरक्षित है। अतएव अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक होने पर ही प्रमाण पत्र पर विचार किया जावेगा। दिव्यांग अभ्यर्थी को जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

 

 

महत्वपूर्ण निर्देश

विज्ञापन क्रमांक 1232 / दो-12-2023, जांजगीर दिनांक 13-07-2023 में विज्ञापित पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार था-
(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद के लियेः-
अ- वेतनमान छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 07 (रु० 28700-91300)
ब- शैक्षणिक योग्यता
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5,000 की डिप्रेशन (Key depression) प्रति घंटा होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी)।
3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ लिब्रे ऑफिस / एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेट/कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान ।

(2) स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के पद के लियेः-
अ- वेतनमान छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 07
(रु० 28700-91300) ब- शैक्षणिक योग्यता
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत
तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा
उत्तीर्ण ।
2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में अंग्रेजी टायपिंग की गति 5,000 की-डिप्रेशन (Key depression) प्रति घंटा होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी)।
3. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ लिने ऑफिस / एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेट / कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान ।

(3) सहायक ग्रेड 03 (साक्ष्य लेखक / सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक / जुनियर नायब नाजिर/सेल अमीन) के पद के लिये

अ- वेतनमान छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 04 (रु० 19500-62000)
ब- शैक्षणिक योग्यता
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
2. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ लिने ऑफिस / एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट/कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान।

(8) आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर) वेतन पाने वाले कर्मचारी (वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर) पद के लिये-
अ- वेतनमान कलेक्टर जांजगीर द्वारा निर्धारित दर पर । ब- शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नोट आवेदित पद से संबंधित कार्य/ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लंबर के कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी/संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, लेकिन यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।
संशोधित विज्ञापन में शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन हुआ है। पूर्व में विज्ञापन क्रमांक 1232/दो-12-2023, जांजगीर दिनांक 13-07-2023 के पालन में जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है वे इस संशोधित विज्ञापन में दिये गये शैक्षणिक योग्यता का अवलोकन करें यदि, वे इस तथ्य से संतुष्ट है कि संशोधित विज्ञापन में दिये गये शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करते है और उक्त संबंध में वांछित दस्तावेज उनके आवेदन के साथ संलग्न है तो पृथक से आवेदन पत्र / दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है उनका पूर्व का आवेदन पत्र मान्य रहेगा। किन्तु पूर्व में जारी विज्ञापन के शैक्षणिक योग्यता को पूरा नहीं करते हो फिर भी आवेदन पत्र प्रेषित किये हो, तो संशोधित विज्ञापन में दिये गये शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करने हेतु पृथक से केवल आवेदन जिसमें पूर्व में प्रेषित आवेदन के अनुसार ही नाम, पिता का नाम एवं पता मोबाईल नंबर लिखा हो प्रस्तुत कर सकते है, उक्त दस्तावेज को ऐसे अभ्यर्थियों के द्वारा पूर्व में प्रेषित आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया जावेगा और उनका पूर्व में प्रेषित आवेदन मान्य माना जावेगा।

(जैसे- कोर्ट मैनेजर स्टाप हेतु चपरासी (प्यून) संविदा तथा आकस्मिकता निधि हेतु पूर्व में जारी विज्ञापन में शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण था किन्तु संशोधित विज्ञापन में उक्त पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ 8 वी उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है उन्हें पृथक से 8 वी कक्षा के प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं होगी उनका पूर्व में प्रेषित आवेदन पत्र मान्य रहेगा, किन्तु जो अभ्यर्थी कक्षा 8वी उत्तीर्ण है और उनके द्वारा प्रमाण पत्र पूर्व में प्रेषित आवेदन के साथ संलग्न नहीं किये है ऐसे अभ्यर्थी केवल 8वी कक्षा का उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र पृथक से आवेदन देकर प्रस्तुत कर सकते है। इसी प्रकार स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), सहायक ग्रेड- 03, कोर्ट मैनेजर स्टाफ हेतु पद के लिये शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) (संविदा), लिपिक कलर्क (संविदा) के पद हेतु पूर्व में शैक्षणिक योग्यता “किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण था जिसमें परिवर्तन कर संशोधित विज्ञापन में “मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन उत्तीर्ण” किया गया है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जिनका स्नातक में 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जिनका स्नातक में 45 प्रतिशत से कम अंक है एवं पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किये है तो उनका आवेदन मान्य रहेगा उन्हें पुनः आवेदन प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।)

पूर्व में एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत किये है और पृथक से दस्तावेज संलग्न करना है तो सभी पदों हेतु पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करें।

पदों से संबंधीत  महत्‍वपूर्ण जानकारी :-

विज्ञापन क्लिक करें 
आवेदन पत्र /

 

क्लिक करें 
विभागीय वेबसाईट देखें 
फार्म भरने की अंतिम तिथी 15/05/2024
चयन परीक्षा की तिथी जारी होने पर अपडेट किया जायेगा
प्रवेश पत्र जारी होने पर अपडेट किया जायेगा
परीक्षा परिणाम जारी होने पर अपडेट किया जायेगा
Scroll to Top