भारतीय नौसेना में SSR मेडिकल सहायक भर्ती

 

विवरण :- भारतीय नौसेना में SSR मेडिकल असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए रोजगार सूचना जारी किया गया है। पात्रता की शर्तों को पूर्ण करने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 07/09/2024 से 17/09/2024 तक ऑनलाईन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्‍यता :- अभ्‍यर्थी को 10+2 (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान) के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए 

अन्‍य आवश्‍यक योग्‍यता :-

शारीरिक मानक :- उम्‍मीदवार की न्‍यूतम उंचाई 157 से.मी. होना चाहिए तथा न्‍यूनतम छाती विस्‍तार 05 से.मी. होना चाहिए।स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण :

  • पुरूष अभ्‍यर्थी को 06 मिनट 30 सेकेण्‍ड में 1.6 कि.मी. दौड़ पुरा करना होगा।
  • 20 स्‍क्‍वैट्स (उठक बैठक)
  • 15 पुश अप
  • 15 घुटने मोड़कर सिट-अप्‍स

आवेदन शुल्‍क :-

आयु सीमा :-  अभ्‍यर्थी का जन्‍म दिनांक 01/11/2003 से 30/04/2007  के बीच होना चाहिए जिसमें उक्‍त दोनों तिथियां शामिल हैं।

पदों से संबंधीत  महत्‍वपूर्ण जानकारी :-

विज्ञापन ( रोजगार सूचना) यहां क्लिक करें।
विस्तृत विज्ञापन दिनांक 07/09/2024 से उपलब्‍ध होगा
आवेदन पत्र /

आनलाई आवेदन लिंक

दिनांक 07/09/2024 से उपलब्‍ध होगा
फार्म भरने की अंतिम तिथी 17 सितम्‍बर 2024
Scroll to Top